Fit again KL Rahul raring to go on Sri Lanka tour ()
नई दिल्ली, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| चोट के कारण कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल फिट होकर आगामी श्रीलंका दौरे के लिए तैयार हैं। राहुल कंधे में चोटे के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
राहुल इसी चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में नहीं खेल पाए थे। साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं जा पाए थे।
राहुल का कहना है कि चोट खेल का हिस्सा है। हालांकि उन्होंने इस बात को माना की चोट के कारण बड़े टूर्नामेंट में न खेल पाना काफी तकलीफदेह होता है।