द ओवल में एलिस्टर कुक के संन्यास लेते ही बन जाएगा ऐसा अनोखा ऐतिहासिक रिकॉर्ड
8 सितंबर। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर इंग्लैंड के महान दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं। दिनेश
8 सितंबर। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर इंग्लैंड के महान दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
एलिस्टर कुक के द ओवल में संन्यास लेते ही एक एतिहासिक कारनामा क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। द ओवल ऐसा ऐतिहासिक मैदान रहा है जहां क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलकर संन्यास लिया है।
Trending
एलिस्टर कुक से पहले इस मैदान पर अपने करियर का आखिरी मैच महान डॉन ब्रैडमैन ने भी खेला था। महान डॉन ब्रैडमैन ने द ओवल पर साल 1948 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर रहे एंडू फ्लिंटॉफ ने भी साल 2009 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वेस्टइंडीज के महान मैल्कम मार्शल ने साल 1991 में इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट से अलग हो गए थे।
महान विवियन रिचर्ड्सन ने भी साल 1991 में द ओवल में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
ऑस्ट्रेलियाई माइकल क्लार्क ने 2015 में द ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
Five Legends who retired from Test cricket at the Kennington Oval. #cricket #ENGVIND
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 8, 2018
Michael Clarke - Australia (2015)
Andrew Flintoff - England (2009)
Malcolm Marshall - West Indies (1991)
Viv Richards - West Indies (1991)
Don Bradman - Australia (1948) pic.twitter.com/IAMDpZ3oXD