Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SA, 2004: जब सहवाग-हरभजन के दम पर भारत ने हासिल की साउथ अफ्रीका पर फतह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2004 में छठी बार टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसकी मेजबानी भारत ने की। इस सीरीज में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले गए,जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 27, 2019 • 11:05 AM
South Africa tour of India 2004-05
South Africa tour of India 2004-05 (CRICKETNMORE)
Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2004 में छठी बार टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसकी मेजबानी भारत ने की। इस सीरीज में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले गए,जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह दूसरी सीरीज जीत थी। 

पहला टेस्ट, 20 से 24 नवंबर 2004, कानपुर

Trending


ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 9  विकेट के नुकसान पर 510 रन का विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित की। इस दौरान एंड्रय हॉल वे 163 और ज़ेंडर डी ब्रुइन की 83 रन की पारी खेली।

इसके जावब में भारतीय टीम ने कड़ी टक्कर दी और वीरेंद्र सहवाग (164) के शतक और गौतम गंभीर (96), राहुल द्रविड़ (54) और सौरव गांगुली (57) के अर्धशतक की बदौलत 466 रन बनाए।

पांचवें दिन साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी और दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसके साथ यह मुकाबला ड्रॉ हो गया। 

एंड्रयू हॉल को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement