वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला सर्कल 2021 में खत्म हो चुका है और अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे सर्कल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल टेबल चार्ट में सबसे आगे हैं। अभी तक अगर साल 2021 की बात करें, तो कुछ खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है जबकि कुछ ने अपनी टीम में सिर्फ जगह घेरने का काम किया है। तो आईए इस आर्टिकल के माध्यम से हम देखेंगे कि साल 2021 की फ्लॉप टेस्ट इलेवन कौन सी रही है।
1. डॉमिनिक सिबली- सिबली ने इस साल की शुरुआत में ही भारत के खिलाफ 87 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन इसके बाद उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान बहुत धीमी गति से खेलने के लिए उन्हें फटकार लगाई गई। उनकी 60*(207) की पारी ने इंग्लैंड को उस मैच में ड्रॉ करा दिया जहां वो जीत सकते थे। इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में दो टेस्ट मैचों के बाद भी बाहर कर दिया गया, जहां उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
2. मार्कस हैरिस - मार्कस हैरिस का 2021 साल काफी निराशानजनक रहा है। अगर मौजूदा एशेज सीरीज में उनका प्रदर्शन देखें, तो शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी रखना ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट की एक गलती थी।