टी20 विश्व कप 2022 का सुपर-12 दौर खत्म हो चुका है और अब ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। पिछले लगभग एक महीने में फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट देखने को मिला। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता तो कुछ खिलाड़ियों ने अपने फैंस को बहुत निराश भी किया। तो चलिए आपको इस टूर्नामेंट की फ्लॉप इलेवन के बारे में बताते हैं और 11 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिनके बारे में शायद किसी भी फैन ने नहीं सोचा होगा कि ये खिलाड़ी इस बड़े इवेंट में फ्लॉप साबित होंगे।
फ्लॉप इलेवन
इस विश्व कप में फ्लॉ खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले दो खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म। इन दोनों ही कप्तानों की टीमें सेमीफाइनल में हैं लेकिन ये दोनों ही स्टार खिलाड़ी बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। फिलहाल दोनों ही टीमें यही दुआ करेंगी कि सेमीफाइनल में इनके बल्ले से रनों की आतिशबाज़ी देखने को मिले।