17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इस हार के बाद मेजबान टीम को चौतरफा आलोचनाओँ का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस शानदार सीरीज के बाद कुछ ऐसा सामनें आया है जो साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को परेशानी में डाल सकता है।
OMG: विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM नरेंद्र मोदी के बारे में बोला ऐसा
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने एक वीडियो जारी की है जिसमें मेहमान टीम के कप्तान डु प्लेसिस होबार्ट टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान गेंद को चमकाते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने जो थूक लगाया है वो मुंह में जमा मिंट का है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी
यह उस समय की घटना है जब तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पारी का 54वां ओवर डाल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर वापस पवेलियन लौट चुका था औऱ स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन था। करीब 30 सेकेंड की इस वीडियो में दिख कि डु प्लेसिस जबान में जमी सफेद परत को उंगली से निकाला कर कूकाबुरा गेंद पर मल रहे हैं,। ऐसा उन्होंने ऐसा कम से कम दो से तीन बार किया।