विराट कोहली यकीनन दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। विराट के सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स हैं और शायद ही कोई खेल प्रेमी होगा जो विराट को ना जानता हो। विराट को लगभग दुनिया के हर कोने में लोग पहचानते हैं और ये हालिया क्लिप इसका सबूत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में, YouTuber IShowSpeed फुटबॉल आइकन रोनाल्डो नाज़ारियो से विराट कोहली के बारे में पूछते हैं और दिलचस्प बात ये रही कि रोनाल्डो ने भी कोहली को पहचान लिया।
इस वायरल वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में स्पीड रोनाल्डो से पूछते हैं, 'क्या आप विराट कोहली को जानते हैं?' पहली बार में तो रोनाल्डो कह देते हैं, 'कौन?' मगर जब स्पीड ने दोबारा पूछा और विराट कोहली की तस्वीर दिखाई तब रोनाल्डो ने विराट को पहचान लिया। इस दौरान स्पीड ने ये भी बोला कि विराट, बाबर आज़म से बेहतर हैं और रोनाल्डो ने भी सहमति में अपना सिर हिलाया। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Global Superstar! #CricketTwitter #India #TeamIndia #ViratKohli #Ronaldo pic.twitter.com/u4vKaLElJX
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 10, 2024
इस बीच, कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 मैच नहीं खेलेंगे जो 11 जनवरी को मोहाली के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम/मोहाली स्टेडियम (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) में खेला जाएगा। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पहली भिड़ंत से पहले बुधवार को खुलासा किया कि कोहली निजी कारणों के चलते पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में वो जरूर खेलेंगे।