फुटबॉल के मैदान से एक ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसने फुटबॉल प्रेमियों के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, साउथ अमेरिका में एक फुटबॉलर ने मैच के दौरान महिला रेफरी को चेहर पर ही थप्पड़ जड़ दिया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस खिलाड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये घटना कोलंबियाई टीमों रियल एलियांज़ा कैटाकेरा और डेपोर्टिवो क्विके के बीच खेले गए मध्य सप्ताह के मैच के दौरान हुई। इस मैच में फीमेल रेफरी वैनेसा सेबालोस थीं और जब उन्होंने मैच के दौरान जेवियर बोलिवा नामक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया तो इस खिलाड़ी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए वैनेसा को थप्पड़ जड़ दिया।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना मैच के 66वें मिनट में हुई। मैदान के किनारे खड़े बोलिवा को बाहर जाने का आदेश दिया गया था, लेकिन गुस्से में वो रेफरी वैनेसा सेबालोस की ओर बढ़े और इससे पहले कि वो रेड कार्ड उठातीं, खिलाड़ी ने अपने दाहिने हाथ से उनके चेहरे पर थप्पड़ मार दिया। सेबालोस ने इस हमले पर गुस्से से प्रतिक्रिया व्यक्त की और पीछे हट रहे बोलिवा को लात मारी, लेकिन बाद में उन्हें रोक लिया गया। उन्होंने बोलिवा से भिड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया।