IPL 2019 Schedule के ऐलान के साथ ही धोनी की टीम सीएसके के नाम दर्ज हुआ ऐसा अनोखा कमाल Images (Twitter)
19 फरवरी। आईपीएल 2019 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल 2019 के लिए पहले दो हफ्ते का शेड्यूल बनाया गया है।
आईपीएल 2019 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इन पहले दो हफ्तों में आईपीएल के कुल 17 मैच खेले जाएंगे और साथ ही ये सभी मैच 8 होम वैन्यू में खेले जाएंगे।
आपको बता दें कि ऐसा पांचवीं दफा होगा जब सीएसके की टीम आईपीएल के ओपनिंग मैच मैदान पर उतरेगी।
2009 - सीएसके बनाम एमआई(MI) (सीएसके की हार
2011 - सीएसके बनाम केकेआर (सीएसके की जीत)
2012 - सीएसके बनाम एमआई (MI) (सीएसके की हार)
2018 - सीएसके बनाम एमआई (MI) (सीएसके की जीत)
2019 - सीएसके बनाम आरसीबी (????)