Sunil Narine KKR (Image Credit: BCCI)
किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर सुनील नारायण ने कहा कि अंतिम ओवर में जब गेंद हवा में गई तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने गलती कर दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के एक रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रनों से हरा दिया।
नारायण ने मैच के बाद कहा, " जब आखिरी गेंद हवा (ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ) में ऊपर गई, तो मुझे लगा कि मैं बाहर गेंदबाजी करने जा रहा हूं। मैंने इसे वाइड कर दी, लेकिन फिर मुझे लगा कि मैंने गलती कर दी है।"
पंजाब के गेंदबाजों ने पहले कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बनाने दिए। इस लक्ष्य को पंजाब हालांकि हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी।