Advertisement

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए हौसला ऊंचा : रहाणे

मुंबई, 5 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीती सीरीज में लगाए गए दो शतकों से उन्हें आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतर करने का हौसला

Advertisement
आस्ट्रेलिया दौरे के लिए हौसला ऊंचा : रहाणे
आस्ट्रेलिया दौरे के लिए हौसला ऊंचा : रहाणे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2016 • 10:22 PM

मुंबई, 5 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीती सीरीज में लगाए गए दो शतकों से उन्हें आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतर करने का हौसला मिला है। रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2016 • 10:22 PM

भारतीय टीम 12 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच अंतर्राष्ट्रीय वनडे और तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी।रहाणे ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीते वर्ष आखिरी टेस्ट मैच में लगाए गए दो शतकों ने मुझे आस्ट्रेलिया दौरे के लिए काफी आत्मविश्वास दिया है। मैंने आस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुछ खास नहीं बल्कि सामान्य अभ्यास ही किया है। मैं टीम से मिलने वाली हर जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।" रहाणे ने कहा, "मैं अपने खेल में हरसंभव सुधार की कोशिश कर रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आस्ट्रेलिया में मैं अच्छा करूंगा।

Trending

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम में कुछ युवा चेहरों को भी जगह दी गई है, जिनमें गुरकीरत सिंह मान, ऋषि धवन, बारिंदर शरण और मनीष पांडेय शामिल हैं। वहीं टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या को पहली बार मौका दिया गया है। भारतीय युवा टीम में अनुभव की कमी पर रहाणे ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के सामने आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। उन्होंने कहा, "हमारे लिए वहां बेहतर करना काफी बड़ी चुनौती होगी। हमारे पास युवा टीम है, हालांकि सभी युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement