Advertisement

वर्ल्ड कप खिताब की रक्षा के लिए पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे : धोनी

भारतीय वन डे टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आज कहा कि उनकी टीम अगले महीने शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में खिताब की रक्षा के लिए

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:10 AM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 15 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय वन डे टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आज कहा कि उनकी टीम अगले महीने शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में खिताब की रक्षा के लिए अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से 2011 का अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे। लेकिन वातावरण में बदलाव महत्वपूर्ण होगा और हमें उसी के अनुरूप खेलना होगा।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:10 AM

धोनी ने यहां आगामी सत्र के लिए टीम के प्रायोजक नाइकी द्वारा तैयार की गयी टीम की नयी वनडे जर्सी के अनावरण के मौके पर कहा, ‘‘चाहे कोई भी (क्रिकेट) प्रारूप हो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दुनिया में क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ आयोजन स्थलों में से एक है। हमने पिछले कुछ सालों में वनडे प्रारूप में जैसा भी प्रदर्शन किया हम उससे बेहतर प्रदर्शन को अपना लक्ष्य बनाएंगे और उम्मीद है कि हम 29 मार्च को यहां होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल में दोबारा उतरेंगे।’’ ऑस्ट्रेलिया में अगले दो महीने से अधिक समय वनडे क्रिकेट के रंग में रंगा होगा जिसकी शुरूआत मेजबान टीम और भारत एवं इंग्लैंड के बीच होने वाली ट्राई सीरीज से 
होगी जिसके बाद अगले महीने वर्ल्ड कप शुरू होगा।

Trending

]हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement