Advertisement
Advertisement
Advertisement

'विराट कोहली आउट होंगे ऐसा लग ही नहीं रहा था, शुक्र है रहाणे ने उन्हें रन आउट करवाया'

एडिलेड टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ अच्छी साझेदारी की लेकिन, रहाणे के साथ मिक्सअप के बाद वो 74 रनों पर रनआउट हो गए।

Advertisement
Cricket Image for Former Australia captain Tim Paine on Virat Kohli Adelaide Test
Cricket Image for Former Australia captain Tim Paine on Virat Kohli Adelaide Test (Virat Kohli and Ajinkya Rahane)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 17, 2022 • 02:03 PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने 2020-21 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट मैच का किस्सा सुनाया है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 74 रनों पर रन आउट हो गए थे। टिम पेन का किस्सा इसी रनआउट से जुड़ा हुआ है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 17, 2022 • 02:03 PM

एडिलेड टेस्ट मैच में विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के साथ अच्छी साझेदारी की थी। लेकिन, रहाणे और कोहली के बीच मिक्स अप हुआ और किंग कोहली रन आउट हो गए। यह मैच के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ क्योंकि भारत 188/4 से 244 रनों पर आल आउट हो गई।

Trending

वूट प्लेटफॉर्म पर 'बंदो में था दम' एपिसोड में टिम पेन ने कहा, 'मुझे यह स्वीकार करना होगा कि जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो शानदार लय में थे। वो 20-30 पर थे फिर लाइट्स चालू कर दी गई। वो आउट होंगे ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था। मुझे ऐसा लग रहा था कि हम यहां मुश्किल में फंस गए हैं। लगभग 15 मिनट तक मेरा हाल बेहाल था। उनके साथ ही रहाणे भी टच में दिख रहे थे।'

यह भी पढ़ें: इंडिया का वो क्रिकेटर जिसे विज़्डन मरा हुआ मानती है, 37 सालों से नहीं मिला शरीर

टिम पेन ने आगे कहा, 'वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे शुक्र है, रहाणे ने उन्हें रन आउट करवा दिया। वो शानदार था। खास तौर पर तब जब आपको लग रहा हो कि आप खेल से बाहर हो चुके हैं। हम एक मौका नहीं बना पा रहे थे वो इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तब सचमुच ये सिर्फ एक गिफ्ट की तरह लगा। वो उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं जो बहुत आसानी से रन बना रहे थे। एक मुश्किल स्थिति में एक नए बल्लेबाज के लिए पिंक बॉल से रन बनाना कठिन होता। वह एक ऐसा पल था जिसने खेल को बदला।'

Advertisement

Advertisement