Image of Cricketer Dave Whatmore (Dave Whatmore (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर को गुरुवार को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट खेलने वाले व्हाटमोर लगभग सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ काम कर चुके हैं।
वह पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे के कोच भी रह चुके हैं। भारत में वह केरल की रणजी ट्रॉफी टीम को कोचिंग दे चुके हैं। इससे पहले वे 2007-2009 तक भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।