ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट मैच में एक बार फिर इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा था कि गेंदबाजों को फुल लेंथ पर गेंद करने की जरूरत थी, लेकिन हम वैसा करने में कामयाब ना हो सके थे।
जो रूट के इस बयान के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जमकर रूट की आलोचना की है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा, 'गेंदबाजों में बदलाव करने की जिम्मेदारी किसकी है? आप फिर कप्तानी ही क्यों कर रहे हो? अगर आप अपने गेंदबाजों को प्रोत्साहित नहीं कर सकते हैं तो।'
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, 'जो रूट आकर कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप कप्तान हो, तो आपमें इतनी क्षमता होनी चाहिए कि उन्हें बता सको कि आप किस लेंथ पर गेंदबाजी कराना चाहते हो। अगर वो आपकी बात नहीं माने तो आप उन्हें आक्रमण से हटा दो, यह साधारण है। किसी और को मौका दो, जो आपके लिए यह काम कर सके।'