Advertisement

बेन स्टोक्स के संन्यास से वापसी पर भड़के टिम पेन, बोले- 'मैं, मैं और सिर्फ मैं'

बेन स्टोक्स ने वनडे रिटायरमेंट वापस ले ली है और अब वो आगामी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए दिखेंगे। स्टोक्स के इस कदम से कई लोग काफी खफा भी हैं और उनमें टिम पेन का नाम भी

Advertisement
बेन स्टोक्स के संन्यास से वापसी पर भड़के टिम पेन, बोले- 'मैं, मैं और सिर्फ मैं'
बेन स्टोक्स के संन्यास से वापसी पर भड़के टिम पेन, बोले- 'मैं, मैं और सिर्फ मैं' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 19, 2023 • 01:23 PM

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स ने अपना संन्यास वापस ले लिया है जिसका मतलब ये है कि वो वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। स्टोक्स के इस फैसले के बाद कई एक्सपर्ट्स और दिग्गजों ने उन पर निशाना भी साधा है और अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का नाम भी जुड़ गया है। पेन ने बेन स्टोक्स की आलोचना करते हुए कहा कि वो सिर्फ घटनाओं को चुनकर उनका चयन नहीं कर सकते।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 19, 2023 • 01:23 PM

32 वर्षीय स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि तीन प्रारूपों में खेलना उनके लिए मुश्किल हो गया है। लेकिन अब इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और टीम मैनेजमेंट के अनुरोध पर उन्होंने अपनी वनडे रिटायरमेंट वापस ले ली है। स्टोक्स को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है।

Trending

टिम पेन ने स्टोक्स पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो स्वार्थी हो रहे हैं। पेन ने सेन रेडियो पर कहा, "बेन स्टोक्स वनडे फॉर्मैट में संन्यास से वापस आ रहे हैं, मुझे ये दिलचस्प लगा। ये थोड़ा सा, 'मैं, मैं, मैं' जैसा है, क्यों ऐसा ही है ना? मैं कहां खेलना चाहता हूं और कब खेलना चाहता हूं, ये मैं चुनूंगा और मैं बड़े टूर्नामेंटों में ही खेलूंगा''

पेन ने आगे बोलते हुए कहा, "जो लोग 12 महीने तक खेले, उनको कह दिया गया कि माफ करें, धन्यवाद। उनसे कहा गया कि क्या आप जाकर बेंच पर बैठ सकते हैं क्योंकि मैं अब खेलना चाहता हूं? मुझे नहीं पता, वो (स्टोक्स) गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। हैरी ब्रुक या बेन स्टोक्स? बल्लेबाजी के लिहाज से बात करें तो ये बहुत करीब, बहुत, बहुत करीब मामला होगा।"

Also Read: Cricket History

इसके साथ ही पेन ने ये भी कहा कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन इंग्लैंड मेजबान भारत के साथ फेवरिट्स के रूप में प्रवेश करेगा। पेन ने कहा, "संभवतः (इंग्लैंड अब पसंदीदा है), वो और भारत। मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जोश में आई तो (वो जीत भी सकते हैं)।"

Advertisement

Advertisement