Advertisement
Advertisement
Advertisement

ग्लेन मैक्ग्रा ने चुने टॉप 5 वनडे गेंदबाज, सिर्फ एक स्पिनर को किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने अपने टॉप पांच वनडे गेंदबाजों को चुनाव किया है। ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी इस लिस्ट में अधिकांश तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। मैक्ग्रा ने 1993 से लेकर 2007...

Surendra Kumar
By Surendra Kumar December 02, 2020 • 11:13 AM
Former Australian cricketer Glenn McGrath picked his top five ODI bowlers in hindi
Former Australian cricketer Glenn McGrath picked his top five ODI bowlers in hindi (Glenn McGrath)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने अपने टॉप पांच वनडे गेंदबाजों को चुनाव किया है। ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी इस लिस्ट में अधिकांश तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। मैक्ग्रा ने 1993 से लेकर 2007 तक के अपने 14 साल लंबे करियर में 50 ओवर के खेल में 381 विकेट लिए हैं। 

ग्लेन मैक्ग्रा एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ अपनी लिस्ट की शुरुआत की है जिनके नाम 502 विकेट हैं। स्विंग का सुल्तान के नाम से मशहूर अकरम अपने देश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है। 

Trending


ग्लेन मैक्ग्रा की लिस्ट में साथी देश के खिलाड़ी ब्रेट ली भी शामिल हैं जिनके 380 विकेट हैं। ली ने 2000 में अपना वनडे डेब्यू किया और 2012 तक ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास का नाम मैक्ग्रा की लिस्ट में आता है जिन्होंने 400 वनडे विकेट लिए हैं। वहीं चौथा गेंदबाज मैक्ग्रा की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक हैं।

ग्लेन मैक्ग्रा की लिस्ट में एकमात्र स्पिन गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। मुथैया मुरलीधरन विश्व क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं। मुथैया मुरलीधरन वनडे और टेस्ट दोनों ही क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में 534 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह है पूरी लिस्ट- वसीम अकरम- 502 विकेट, मुथैया मुरलीधरन- 534 विकेट, ब्रेट ली- 380 विकेट, चमिंडा वास- 400 विकेट, शॉन पोलक- 393 विकेट


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement