Cricket Image for India vs England 2021: ब्रैड हॉग ने की बड़ी भविष्यवाणी, ऐसा रहेगा भारत-इंग्लैंड टे (India vs England Test Series 2021, Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया में मिली महाजीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देने के बाद भारतीय टीम को मनोबल इस सीरीज में काफी बढ़ा हुआ होगा।
अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगा। इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ 2012 के बाद से भारत घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है। हॉग के अनुसार भारतीय टीम आसान सी इंग्लैंड को 3-0 या 3-1 से हरा देगी।