Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट मैच के पहले ही सत्र में इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने सुर्खियां बटोरीं। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस का शानदार कैच पकड़ा था।
हालांकि, इसके बाद पूरे मैच में बटलर थोड़ा ढीले नजर आए और उन्होंने मार्नस लाबुशेन के दो कैच ड्रॉप किए। जोस बटलर ने 21 रन पर और दूसरी बार 95 रनों पर मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया था। जिसके बाद मार्नस ने शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया।
एडम गिलक्रिस्ट ने जोस बटलर के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'बटलर इंसान अच्छे हैं, लेकिन वो इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं और आप उनसे वो सहानुभूति नहीं रख सकते हैं। हम सबको पता है कि उन्होंने मार्कस हैरिस का इससे पहले शानदार कैच पकड़ा था, जोकि काफी जबरदस्त कैच था।'