MS Dhoni (Twitter)
18 अगस्त,नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन(एमसीए) वानखड़े स्टेडियम में धोनी के नाम पर एक सीट का नाम रखने वाली है। इससे पहले आपने स्टेडियम में किसी खिलाड़ी के नाम पर स्टैंड का नाम देखा होगा लेकिन ये भारत में यह पहली बार होगा जब किसी खिलाड़ी के नाम पर सीट का नाम रखा जाएगा।
अपैक्स के कॉउंसिल मेंबर अजिंक्य नाईक ने एक प्रस्ताव रखा है कि धोनी ने जहां 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में छक्का मारकर मैच जीताया था उसी जगह की सीट को धोनी के नाम पर रखा जाएगा।
अजिंक्य नाईक ने कहा कि, "यह हमारी तरफ से धोनी के लिए एक यादगार तोहफा होगा। उन्हें भारतीय टीम में अभूतपूर्व योगदान के लिए यह भेंट दिया जाएगा और एमसीए उनके नाम पर 2011 वर्ल्ड कप में छक्का लगाने वाले जगह पर एक सीट नामांकन करेगी।