‘एक पुछल्ला बल्लेबाज भी 15-20 पारियों में 50 रन बना सकता है’- अंजिक्य रहाणे पर भड़का टीम इंडिया का पूर्व खिलाड़ी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म के लिए कार्यवाहक कप्तान और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की आलोचना की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में...
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म के लिए कार्यवाहक कप्तान और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की आलोचना की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने रहाणे को टीम से बाहर करने का आह्वान किया।
रहाणे ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे। जिसमें उनके टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
Trending
एक ट्विटर पोस्ट पर जिसमें उल्लेख किया गया था कि हेड कोच राहुल द्रविड़ खराब फॉर्म में चल रहे रहाणे का समर्थन करना जारी रखेंगे, इसका रिप्लाई करते हुए गणेश ने ट्वीट किया, “ एक पुछल्ला बल्लेबाज भी 15-20 पारियों में एक बार 50 रन बना सकता है, अब बहुत हो गया।”
Even a tail ender can get a 50 once in 15-20 innings. Enough is enough https://t.co/a75WW2qsvY
— | Dodda Ganesh (@dddaganesha) November 29, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि कानपुर टेस्ट में डेब्यू करते हुए श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक औऱ दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था। मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि शानदार प्रदर्शन के बाद अय्यर को बाहर बैठाया जाता है या फिर रहाणे की जगह जाती है।