बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख बन सकते हैं नीरज कुमार
दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को रवि सवानी की जगह बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई का प्रमुख
नई दिल्ली,17 अप्रैल (CRICKETNMORE) । दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को रवि सवानी की जगह बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई का प्रमुख बनाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर समेत शीर्ष अधिकारी कुमार की नियुक्ति पर बात कर चुके हैं।
कुमार 31 जुलाई 2013 को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर पद से रिटायर हुए थे। अगले सप्ताह बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक होनी है जिसमें कुमार की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा जायेगा। कुमार की अगुवाई में ही दिल्ली पुलिस ने पूर्व टेस्ट गेंदबाज एस श्रीसंत, घरेलू स्पिनर अंकित चव्हान और अजित चंदीला को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
Trending
बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ''ठाकुर और डालमिया दोनों नीरज कुमार की नियुक्ति को लेकर एकमत हैं। वह शीर्ष पुलिस अधिकारी रह चुके हैं और आईपीएल स्पाट फिक्सिंग की जांच में सक्रिय रहे हैं।’’ सूत्र ने कहा, ''अध्यक्ष और सचिव का मानना है कि सवानी की जगह इस पद पर नियुक्ति के लिये कुमार से बेहतर विकल्प नहीं है। मौजूदा पदाधिकारी सवानी की टीम से खुश नहीं हैं और यही वजह है कि छह अप्रैल को जब बाकी उप समितियों का ऐलान किया गया तब एसीएसयू की उपसमिति की घोषणा नहीं की गई।’’
]एजेंसी