इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भारत ही नहीं विश्वभर में उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है। कोहली भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए हैं ऐसे में बुजुर्ग हो या बच्चा हर कोई इस खिलाड़ी का फैन बनता जा रहा है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने युवाओं पर कोहली के प्रभाव के बारे में बात की है।
माइकल वॉन ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, 'मेरा छोटा बच्चा एक छोटा खिलाड़ी है। वह हमेशा मुझसे कहता है, जब विराट बल्लेबाजी करने आए तो मुझे जगा देना। जैसे ही विराट आउट होते हैं, वह मैच छोड़कर कुछ और करने के लिए अंदर चला जाता है। बच्चों पर भी विराट का काफी शक्तिशाली प्रभाव पड़ा है।'
माइकल वॉन ने आगे कहा, 'जब आप ऐसे शॉट देखते हैं जो बिना किसी वास्तविक प्रयास के बल्ले के बीच से होते हुए जाते हैं या फिर ऐसा शॉट जिसे देखकर बिल्कुल नहीं लगता है कि इस स्ट्रोक को खेलने में कोई बहुत अधिक प्रयास किया गया हो तो आप विस्मय से भर जाते हैं। विराट एक एक विशेष खिलाड़ी है, वह प्रतिभा से भरे हुए हैं।'