Advertisement
Advertisement
Advertisement

25000 से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का निधन,ICC रैंकिंग में निभाया था अहम रोल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान औऱ टेड डेक्सटर ( Ted Dexter) का बुधवार (25 अगस्त) को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बताया कि वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। डेक्सटर ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 26, 2021 • 13:54 PM
Cricket Image for 25000 से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का निधन,ICC रैं
Cricket Image for 25000 से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का निधन,ICC रैं (Image Source: AFP)
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान औऱ टेड डेक्सटर ( Ted Dexter) का बुधवार (25 अगस्त) को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बताया कि वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। डेक्सटर ने 1958 से 1968 तक इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 30 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी भी की। 

इंग्लैंड के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार डेक्सटर ने अपने करियर में 47.89 की औसत से 4502 रन बनाए, जिसमें 9 शतक औऱ 27 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21150 रन बनाए, जिसमें 51 शतक और 108 अर्धशतक जड़े थे। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 66 विकेट चटकाए। 

Trending


डेक्सटर 1989 से 1993 तक इंग्लैंड के चीफ सिलेक्टर भी रहे। 

डेक्सटर क्रिकेट में डिजिटल तकनी की क्रांति लेकर आए थे।उन्होंने डेलॉइट रैंकिंग तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे 80 के दशक में टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में इस्तेमाल किया जाता था। आईसीसी ने उनके इस विधि को अपनाया और उससे ही अब खिलाड़ियों की रैंकिंग निर्धारित होती है। 

बता दें कि भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी डेक्सटर को श्रद्धांजलि देने के लिए बाजू पर खाली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।    


Cricket Scorecard

Advertisement