केकेआर ने इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज को बनाया फील्डिंग कोच !
10 फरवरी। आईपीएल 2020 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक बड़ा ऐलान किया है। केकेआर की टीम ने आईपीएल 2020 के लिए इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। केकेआर फ्रेंचाइजी ट्विटर...
10 फरवरी। आईपीएल 2020 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक बड़ा ऐलान किया है। केकेआर की टीम ने आईपीएल 2020 के लिए इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। केकेआर फ्रेंचाइजी ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया गया है।
आपको बता दें कि जेम्स फोस्टर को सुभादीप घोष की जगह फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। जेम्स फोस्टर ने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट मैच, 11 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले हैं। गौरतलब है कि इस बार केकेआर की टीम ने मैकुलम को कोच नियुक्त किया गया है।
Trending
आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होने वाला है। ऐसे में इस बार केकेआर की टीम किस तरह का परफॉर्मेंस करती है ये देखने वाली बात होगी। वैसे इस बार के ऑक्शन में केकेआऱ ने इयोन मॉर्गन को भी टीम में शामिल किया है।
ANNOUNCEMENT
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 10, 2020
Welcome aboard, James Foster
The former keeper has been named #KKR's fielding coach for #IPL2020 #KKR #KorboLorboJeetbo #Cricket @JamesFoster07 pic.twitter.com/IPiwK6yg3S