जब से ये खबर सामने आई है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन करने में भी शामिल रहते हैं तभी से अलग-अलग पूर्व क्रिकेटर्स इस मामले पर अलग-अलग राय देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व इंग्लिश कप्तान और मौजूदा क्रिकेट पंडित माइकल वॉन ने वेंकी मैसूर की इस दखलअंदाजी पर उनको फटकार लगाई है।
वॉन ने केकेआर के सीईओ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'जाओ और कैश गिनो' और 'क्रिकेट के लोगों को क्रिकेट के फैसले लेने दो'। नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल ही में ये कहकर हलचल मचा दी थी कि मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के अलावा, मैसूर 'स्पष्ट रूप से टीम चयन में शामिल' हैं। हालांकि आईपीएल में इस तरह की भागीदारी कोई नया मुद्दा नहीं है।
इस मामले में वॉन ने अपनी राय देते हुए कहा, "खेल में मेरा विश्वास है कि सीईओ कैश की गिनती करने के लिए है। एक बार जब वो प्रबंधन संरचना कोच और कप्तान के साथ हो जाती है, तो एक सीईओ को चयन के आसपास कहीं नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपनी भूमिका निभाई है, अब जाओ और कुछ कैश गिन लो, जो कुछ भी नकद आ रहा है। यही उसका काम है। क्रिकेट के लोगों को क्रिकेट निर्णय लेने दें।"