टीम इंडिया का पूर्व गेंदबाज BBL में खेलते हुए आ सकता है नजर, IPL में RCB का रहा है हिस्सा (Image Source: BCCI)
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने पुरुषों की बिग बैश लीग (BBL Draft) ड्राफ्ट के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। इसके अलावा महिला टूर्नामेंट के लिए 15 भारतीय खिलाड़ी ने रजिस्टर किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (17 जून) को इसकी जानकारी दी।
कौल ने भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह इकलौत पुरुष भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने गुरुवार (19 जून) को होने वाले बीबीएल ड्रॉफ्ट में अपना नाम दिया है।
कौल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 55 मैच खेले और लगभग 30 की औसत से 58 विकेट अपने खाते में डाले।