श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मज़बूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौर को टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है। राठौर इससे पहले भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में काम कर चुके हैं और 2024 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे।
श्रीलंका इस टी-20 वर्ल्ड कप का सह-मेज़बान है, ऐसे में टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा। टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट से पहले अनुभवी कोच को जोड़ना श्रीलंका के लिए बल्लेबाज़ी विभाग को मज़बूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम राठौर 15 जनवरी तक श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
उनका मुख्य फोकस युवा और अनुभवी बल्लेबाज़ों को टी-20 फॉर्मेट के अनुसार बेहतर तरीके से तैयार करना होगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि राठौर का अनुभव खिलाड़ियों को बड़े मैचों के दबाव से निपटने में मदद करेगा। टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत श्रीलंका टीम 7 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ खेलेगी। ये सीरीज़ खिलाड़ियों के लिए अपनी तैयारियों को परखने और संयोजन तय करने का अहम मौका होगी। इसी दौरान राठौर बल्लेबाज़ों के साथ तकनीक, शॉट चयन और मैच के हिसाब से खेलने की रणनीति पर काम करेंगे।