Advertisement
Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा ने कहा-'मैच विनर नहीं हैं जेम्स नीशम' तो कुछ यूं किया न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने रिएक्ट

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और खुलकर बातचीत करते हैं। इस बीच...

Advertisement
Aakash Chopra and James Neesham
Aakash Chopra and James Neesham (Aakash Chopra and James Neesham)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 03, 2020 • 03:26 PM

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और खुलकर बातचीत करते हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्‍स नीशम (Jimmy Neesham) को आकाश चोपड़ा द्वारा दिया गया बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने आकाश चोपड़ा पर तंज कसा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 03, 2020 • 03:26 PM

आईपीएल सीजन 13 में जेम्‍स नीशम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जेम्स नीशम के बारे में बोलते हुए कहा, 'किंग्स 11 पंजाब जेम्स नीशम को क्यों लगातार मौके दे रही है जबकि वह मैच विनर नहीं हैं।' आकाश चोपड़ा के इस कमेंट पर एक फैन ने जेम्स नीशम से उनका रिएक्शन मांगा। नीशम ने फैन को जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा पर तंज कसते हुए लिखा, '18.5 की औसत और 90 का स्ट्राइक रेट भी आपको मैच नहीं जीताते हैं।'

Trending

जेम्‍स नीशम के इस ट्वीट पर आकाश चोपड़ा ने रिएक्ट किया है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'बिल्कुल सही कहा मेरे दोस्त। इस कारण मुझे कोई अब अपनी टीम में पिक नहीं करता है। मुझे कुछ और करने के लिए अब पैसे दिए जाते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि भले ही आपको मेरे क्रिकेट के आकड़ों से दिक्कत है लेकिन आपको मेरी क्रिकेट ऑब्जरवेशन से कोई दिक्कत नहीं है।'

बता दें कि फिलहाल 4 मैचों मे 1 जीत के साथ किंग्स 11 पंजाब अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। किंग्स 11 पंजाब ने जहां सुपर ओवर के दौरान दिल्ली कैपिटल्स से मैच हारा वहीं 223 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद वह राजस्थान रॉयल्स से अपना मुकाबला हार गई थी। मुंबई इंडियसं के खिलाफ मैच में जेम्स नीशम ने महज 7 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपने 4 ओवरों में 52 रन दिए थे।

Advertisement

Advertisement