Advertisement
Advertisement
Advertisement

'SRH ने उसको तब सपोर्ट किया था, जब उसके अपने देश ने उसे बैन कर दिया था'

डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे सफल बल्लबाजों में से एक हैं। वॉर्नर की ही कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था।

Advertisement
Cricket Image for Former Indian All Rounder Irfan Pathan Defends Srh In David Warner Chapter
Cricket Image for Former Indian All Rounder Irfan Pathan Defends Srh In David Warner Chapter (David Warner (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 03, 2021 • 01:38 PM

डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे सफल बल्लबाजों में से एक हैं। वॉर्नर की ही कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। किसी ने सोचा ना होगा कि भविष्य में वॉर्नर और हैदराबाद टीम के बीच तालमेल इस कदर खराब हो जाएगा कि वॉर्नर टीम से ही खदेड़ दिए जाएंगे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 03, 2021 • 01:38 PM

डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2021 के बीच टूर्नामेंट में पहले तो कप्तानी से हटाया गया उसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद ने वॉर्नर को रिलीज भी कर दिया है। हैदराबाद की टीम से निकाले जाने के बाद डेविड वॉर्नर इशारों-इशारों में लगातार हैदरबाद फ्रेंचाइजी पर तंज कस रहे हैं।

Trending

हैदराबाद फ्रेंचाइजी के इस तरह के बर्ताव से फैंस भी काफी दुखी हैं। वहीं इस पूरे मामले पर अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने दमदार बात कहते हुए फ्रेंचाइजी का बचाव किया है।

इरफान पठान ने लिखा, 'जो लोग किसी विदेशी खिलाड़ी के बारे में फ्रेंचाइजी के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि उसी फ्रेंचाइजी ने उस खिलाड़ी का तब समर्थन किया था जब उनके अपने देश ने उनके खेलने पर बैन लगा दिया था।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि 2018 में डेविड वॉर्नर की काफी थू-थू हुई थी। वॉर्नर सैंडपेपर मामले के चलते 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिए गए थे। इसके बावजूद हैदराबाद ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था। लेकिन वह उस सीजन आईपीएल नहीं खेल पाए थे। हालांकि इसके बाद अगले सीजन उन्होंने जबरदस्त वापसी की थी। सनराइज़र्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मालिक को रिटेन किया है।

Advertisement

Advertisement