डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे सफल बल्लबाजों में से एक हैं। वॉर्नर की ही कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। किसी ने सोचा ना होगा कि भविष्य में वॉर्नर और हैदराबाद टीम के बीच तालमेल इस कदर खराब हो जाएगा कि वॉर्नर टीम से ही खदेड़ दिए जाएंगे।
डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2021 के बीच टूर्नामेंट में पहले तो कप्तानी से हटाया गया उसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद ने वॉर्नर को रिलीज भी कर दिया है। हैदराबाद की टीम से निकाले जाने के बाद डेविड वॉर्नर इशारों-इशारों में लगातार हैदरबाद फ्रेंचाइजी पर तंज कस रहे हैं।
हैदराबाद फ्रेंचाइजी के इस तरह के बर्ताव से फैंस भी काफी दुखी हैं। वहीं इस पूरे मामले पर अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने दमदार बात कहते हुए फ्रेंचाइजी का बचाव किया है।