Aakash Chopra IPL 2020 (Twitter)
मशहूर भारतीय कॉमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में आईपीएल 2020 की सबसे मजबूत टीम का नाम बताया है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 13वें सीजन की सबसे बेजोड़ टीम है।
आकाश चोपड़ा ने साथ में यह भी कहा की इस आईपीएल में दिल्ली ही एकमात्र टीम है जो सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी मैदान पर उतर सकती है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा से इस आईपीएल की सबसे मजबूत आईपीएल टीम के बारे में पूछा गया। उन्होंने इस बीच मुंबई इंडियंस का भी नाम लिया लेकिन बाद में पाया की उनके पास स्पिन डिपार्टमेंट में वह गहराई नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण उतना मजबूत नहीं इसलिए वो मुझे कुछ हद तक कमजोर दिखती है।