टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय T-20 टीम में खिलाने की मांग की है।
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'सूर्यकुमार यादव को भारतीय T-20 टीम में जगह मिलनी चाहिए।' आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। पुनीत कुमार ने लिखा, 'हर कोई इन UAE की फ्लैट विकेट पर बड़े-बड़े स्कोर बना रहा है। यहां तक कि आप भारतीय T-20 टीम में जगह बना लेते अगर आपके समय में UAE में आईपीएल खेला गया होता।'
Everybody is scoring heavily on these UAE flat tracks. Even you would have made it to Indian T20 side, had IPL played in UAE in your times.
— Puneet Kumar (@puneetkc_47) October 6, 2020