पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) क्रिकेट के बारे में अपनी अलग राय के चलते यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। आकाश चोपड़ा को खेल और खिलाड़ियों पर उनके दिलचस्प विश्लेषण के लिए जाना जाता है। आकाश इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं इस दौरान उन्हें ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए भी देखा गया है।
आकाश चोपड़ा आईपीएल 2021 में हिंदी कमेंट्री पैनल के साथ जुड़े हुए हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट कर उनसे उनके वेतन के बारे में पूछकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। यूजर ने आकाश चोपड़ा को टैग करके सवाल पोस्ट करते हुए लिखा, ' सर, आपको 1 मैच में कमेंट्री के लिए कितना पैसा मिलता है?"
आकाश चोपड़ा ने इस यूजर का सवाल इग्नोर करने की जगह इसे शायराना अंदाज में जवाब दिया है। आकाश चोपड़ा ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'किसी लड़की से उसकी उम्र और आदमी से उसका वेतन नहीं पूछते पगले।' भारतीय कमेंटेटर का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लड़की से उसकी उम्र और आदमी से उसकी तनख़्वाह नहीं पूछते, पगले https://t.co/l8bIQfIjaz
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 16, 2021