पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। फैंस भी आकाश चोपड़ी की बातों को बड़े ही चाव के साथ सुनते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपकमिंग सीरीज के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय टेस्ट टीम चुनी है।
अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल जैसे कुछ बड़े नाम हैं जो आकाश चोपड़ा की टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए अपनी टीम को शेयर करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल को अपनी पहली पसंद का ओपनर बताया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैंने बिना किसी शक के रोहित को अपना ओपनर चुना है। मैंने राहुल को अपना ओपनर चुना है, इसमें कोई शक नहीं है। रोहित और राहुल का फैसला सीधा था, वे अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड में एक नई साझेदारी की और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में ये दो खिलाड़ी मेरी टीम के ओपनर होंगे।'
आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को अपनी 15 सदस्यीय टीम में चार रिजर्व के रूप में नामित किया है।