कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को नया हेड कोच नियुक्त किया है, फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी। नायर ने चंद्रकांत पंडित(Chandrakant Pandit) की जगह ली है, जिन्होंन 3 साल यह जिम्मेदारी संभाली थी और उनके रहते हुए कोलकाता की टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।
पंडित इस साल की शुरूआत में केकेआर की टीम से अलग हो गए थे, उसके बाद से फ्रेंचाइजी नए हेड कोच की तलाश में थी। नायर की नियुक्ति से फ्रेंचाइजी की हाल की उस प्रथा को जारी रखा गया है जिसमें यह रोल एक भारतीय कोच को सौंपा गया है।
42 साल के नायर को उनके समकालीन और प्रगतिशील कोचिंग तरीकों के लिए खिलाड़ियों के बीच काफी सम्मान दिया जाता है और केकआर मैनेजमेंट द्वारा भी। नायर इससे पहले पांच साल तक केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। वह 2025 के सीजन में टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उस समय वह भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। नायर एक साल तक भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रहे हैं।
The New Order of Business: Head Coach Abhishek Nayar pic.twitter.com/Kgqmgt6duM
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 30, 2025