इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पिछड़ रही है और ऐसे में एक सवाल सबके मन में घूम रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। बुमराह ने हेडिंग्ले में पहला और लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट खेला था। एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आराम लिया था।
सीरीज़ से पहले, मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खुलासा किया था कि बुमराह केवल तीन मैच ही खेल पाएंगे। ऐसे में अब भारतीय फैंस ये जानना चाहते हैं कि बुमराह क्या आखिरी दोनों टेस्ट खेलेंगे या सिर्फ एक और अगर वो एक ही मैच खेलेंगे तो वो कौन सा होगा? भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने खुलासा किया कि उन्होंने सुना है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहला, तीसरा और पांचवां टेस्ट खेलेंगे।
हालांकि, गुप्ता ने बुमराह से अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। दीप दासगुप्ता ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, "जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में, बिल्कुल हां। मैंने अफवाहें सुनी हैं कि उनके लिए पहले, तीसरे और पांचवें टेस्ट में खेलने की योजना थी। लेकिन अब, जब भारत 1-2 से पीछे है, तो चौथा टेस्ट बहुत ही अहम हो जाता है। आप निश्चित रूप से चाहेंगे कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज खेले।"