IPL 2020: धोनी को नहीं दिखा युवाओं में स्पार्क तो फूटा पूर्व दिग्गज इंडियन क्रिकेटर का गुस्सा, कहा-'यह हास्यास्पद है...'
IPL 2020: आईपीएल के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान एम एस धोनी और टीम मैनेजमेंट पर
IPL 2020: आईपीएल के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान एम एस धोनी और टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल उठ रहे हैं। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी ने कहा था कि उन्हें युवाओं में स्पार्क नहीं दिखाई दिया। धोनी के इस बयान पर पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने रिएक्ट किया है।
इंडिया टूडे के साथ बातचीत के दौरान क्रिस श्रीकांत ने कहा, 'धोनी ने जो कुछ भी कहा मैं उसे स्वीकार नहीं करता हूं। वह प्रक्रिया की बात कर रहे हैं ... मैं इससे सहमत नहीं हूं। आप प्रक्रिया के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन चयन की प्रक्रिया ही गलत है। जगदीशन जैसा लड़का... आप कह रहे हैं कि युवाओं में स्पार्क नहीं है, क्या केदार जाधव में स्पार्क है? क्या पीयूष चावला में स्पार्क दिखाई देता है? यह सब हास्यास्पद है, मैं आज उनके जवाबों को स्वीकार नहीं करूंगा।'
Trending
क्रिस श्रीकांत ने आगे कहा, 'CSK का टूर्नामेंट समाप्त होने जा रहा है। धोनी कह रहे हैं कि वह अब से युवाओं को मौका देंगे। जगदीसन में स्पार्क है और वह बेहतर खिलाड़ी हैं।' कर्ण शर्मा को न खिलाने पर क्रिस श्रीकांत ने कहा, ' मंहगा साबित होने के बावजूद कर्ण शर्मा को विकेट मिल रहे थे। पीयूष चावला को तब अटैक में लाया गया जब मैच लगभग खत्म हो चुका था। धोनी एक महान क्रिकेटर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन मैं इस बात को स्वीकार नहीं करुंगा कि गेंद पर ग्रिप नहीं बन रही थी।'
वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान से मिली हार के बाद सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर आ गई है। सीएसके की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को शारजाह में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। अगर सीएसके की टीम यह मैच हारती है तो फिर टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो जाएगा।