मनोज तिवारी की चमकी किस्मत, ममता बनर्जी सरकार में बने इस विभाग के मंत्री
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) का बड़े ही शानदार तरीके से राजनीति की पिच पर आगमन हुआ है। टीएमसी (TMC) के टिकट पर बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) में एकतरफा जीत मिली थी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) का बड़े ही शानदार तरीके से राजनीति की पिच पर आगमन हुआ है। टीएमसी (TMC) के टिकट पर बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) में एकतरफा जीत मिलने के बाद अब ममता बनर्जी सरकार में उन्हें बड़ा ओहदा मिला है।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव जीतने के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस लिस्ट में क्रिकेटर मनोज तिवारी का नाम भी शामिल है। मनोज तिवारी को ममता सरकार में खेल और युवा राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है। मनोज तिवारी ने ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र की शिबपुर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी को 32 हजार से ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त दी थी।
Trending
बता दें कि मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में शिरकत की थी। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनोज तिवारी ने वनडे मैचों में 26.09 की औसत से महज 287 रन बनाए हैं। मनोज तिवारी के नाम वनडे क्रिकेट में एक शतक भी दर्ज है।
This swearing-in ceremony has been an unprecedented experience for me. I would like to thank our favourite DIDI @MamataOfficial & my brother @abhishekaitc for having faith on me and giving this opportunity to serve the people of Bengal.
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) May 10, 2021
A new journey begins!#AITC #JoyBangla pic.twitter.com/WvbkfVrsSr
वहीं अगर मनोज तिवारी के आईपीएल करियर की बात करें तो यहां पर उन्होंने अपना लोहा मनवाया है और कई बार बल्ले और गेंद से टीम को जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया है। मनोज ने ने 98 आईपीएल मैचों में 28.72 की औसत से 1,695 रन बनाए हैं। जिन्में 7 अर्धशतक शामिल हैं।