Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB की हार पर मुरली कार्तिक का बयान, कहा-'वॉटसन- डु प्लेसिस को चेज करता देखकर लिया होगा गेंदबाजी का फैसला'

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL के 19वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 59 रनों से करारी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर पहले...

Advertisement
murali kartik
murali kartik (murali kartik)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 06, 2020 • 12:43 PM

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL के 19वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 59 रनों से करारी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला विराट कोहली को भारी पड़ा और उनकी पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 137 रन ही बना सकी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 06, 2020 • 12:43 PM

आरसीबी की इस हार पर पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक का बयान आया है। क्रिकेट चैट शो के दौरान मुरली कार्तिक से सवाल पूछा गया कि आपके हिसाब से विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला क्यों लिया होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए मुरली कार्तिक ने कहा, 'मुझे लगता है जिस हिसाब से किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ शेन वॉटसन और डु प्लेसिस ने दुबई के इस स्टेडियम पर चेज किया होगा उसी को देखकर आरसीबी को लगा होगा कि हम भी इस मैदान में चेज कर सकते हैं।'

Trending

मुरली कार्तिक ने आगे कहा, 'आरसीबी ने दुबई के उस मैदान पर 197 रनों जैसा काफी विशाल स्कोर बनवा दिया था। अगर आप इतने रन बनवा दोगे तो फिर चाहे सचिन तेदुंलकर हों विव रिचर्डस हों या लारा हों आप किसी को भी ले आओ दबाव सब पर आ जाएगा। ऐसा नहीं है कि दिल्ली के पास अच्छे गेंदबाज नहीं थे दिल्ली के पास अश्विन, रबाडा, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज थे जो आपको रन चेज में दिक्कत दे सकते थे। ऐसे में अच्छा यही होता कि आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर लें और इन गेंदबाजों के खिलाफ जितने रन बना सकें उतना बना लें।'

बता दें कि दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 53 रनों की पारी मार्कस स्टोइनिस ने खेली वहीं 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लेने वाले दिल्ली के गेंदबाज अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अंक तालिका की बात करें तो 5 मैचों में 4 जीत के साथ दिल्ली की टीम टॉप पर बनी हुई है। वहीं आरसीबी की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement