पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सुर्खियों में बने हुए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के चर्चा में रहने के पीछे की वजह क्रिकेट नहीं बल्कि सियासत का गलियारा है। सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बने दो महीने ही बीते थे कि उन्होंने अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि सियासत की कुर्सी हो या फिर क्रिकेट की पिच सिद्धू हमेशा से ही छोड़ने में माहिर रहे हैं।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जयवंत लेले ने अपनी ऑटोबायोग्राफी आई वॉज देयर- मेमॉयर्स ऑफ ए क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर (I Was There - Memoirs of a Cricket Administrator) में नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ी उस घटना का खुलासा किया था जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। बात है साल 1996 की जब अचानक सिद्धू बिना किसी को बताए इंग्लैंड दौरे को बीच में छोड़कर भारत लौट आए थे।
जयवंत लेले ने इस घटना का जिक्र अपनी किताब में करते हुए लिखा था कि नवजोत सिंह सिद्धू उस वक्त भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से खफा हो गए थे। सिद्धू को लगता था कि अजहरूद्दीन उन्हें बात-बात पर गालियां देते थे और यह बात उन्हें चुभ रही थी। जिसके चलते उन्होंने बिना किसी को बताए बैग पैक करके भारत लौटने का फैसला किया। सिद्धू के ऐसा करने के बाद बीसीसीआई ने जांच कमेटी बैठाकर मामले की तह तक जाने की कोशिश की।
हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा … pic.twitter.com/LWnBF8JQxu
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 29, 2021