टिम पेन पर जमकर भड़के सबा करीम, कहा- 'ये हरकत सिर्फ बचकाना नहीं बल्कि मूर्खों वाली है'
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का एक बयान इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अलग तरीके से विपक्षी टीम को विचलित करने की कोशिश करती है। इस बयान के बाद
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का एक बयान इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अलग तरीके से विपक्षी टीम को विचलित करने की कोशिश करती है। इस बयान के बाद टिम पेन की जमकर आलोचना की जा रही है। अब इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम भी शामिल हो गए हैं।
दरअसल, टिम पेन ने अपने बयान में कहा था, 'भारत के खिलाफ खेलने की चुनौती का एक हिस्सा यह भी होता है कि वह आपके साथ छेड़खानी कर रहे होते हैं। वह आपको ऐसे मामलों से विचलित करने की कोशिश करते हैं जो वास्तव में मायने नहीं रखते हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कई बार इस चीज को हमने महसूस किया था। टीम इंडिया ने बीच सीरीज में कहा था कि वह गाबा नहीं जा रहे हैं। ऐसे में माहौल ऐसा था कि हमें नहीं पता था कि हम कहां जा रहे हैं।'
Trending
अब सबा करीम ने कहा है, 'कंगारू कप्तान ऐसे बचकाने बयान देकर अपनी टीम की गलतियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सिर्फ बचकाना ही नहीं है बल्कि बड़ी मूर्खता है। यह ऐसे है, जैसे- ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।’
आगे बोलते हुए सबा ने कहा, 'हम यह जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही विरोधी टीमों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे ड्रामे करने में माहिर रही है और यह भारत के साथ भी कई बार हुआ है। ऐसे में ये सिर्फ एक बचकाना हरकत है और कुछ नहीं।'