Cricket Image for Former Indian Cricketer Virendra Sehwag Talks About His Journey Watch Video (Image Source: Google)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने दौर में तूफानी बल्लेबाजी करके करोड़ों फैंस बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग की दीवानगी फैंस के सिर चिढ़कर बोलती है लेकिन, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सहवाग का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने खुद इस बारे में बताया है।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोच रहे थे।
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मेरी लाइफ में भी एक ऐसा समय आया था जब मैं सोच रहा था कि आगे क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं। जब मेरा सिलेक्शन नहीं होता था अंडर-19 में तब मैं भी सोचता था कि क्रिकेट छोड़ दूं। पढ़ाई खत्म करके अपने पिता का बिजनेस करूं या फिर कोई नौकरी ले लूं। लेकिन, अचानक मेरी लाइफ में ऐसा एक दौर आया कि सबकुछ बदल गया।'