युवराज सिंह ने 'नवरात्रि' पर चप्पल पहन कर किया कन्या पूजन, उड़ा मजाक
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट या फिर वीडियो शेयर करके फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट या फिर वीडियो शेयर करके फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इस बीच युवराज सिंह ने नवरात्रि की अष्टमी पर कन्या पूजन करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसके बाद वह ट्रोल हो गए हैं।
युवराज सिंह ने अपने इस पोस्ट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अष्टमी के पावन दिवस पे, मैं माता रानी से सब की ख़ुशी की प्रार्थना करता हूँ। शुभ अष्टमी।' दरअसल, युवराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह चप्पल पहन कर कन्या पूजन करते हुए नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह की यही बात फैंस को पसंद नहीं आई है।
Trending
एक यूजर ने युवराज सिंह को सलाह देते हुए लिखा, 'भाई कन्या पूजन करने से पहले चप्पल तो निकाल देते कम से कम।' वहीं कई लोगों ने ट्रोल करते हुए सवाल पूछा कि चप्पल पहन कर कन्या पूजन कौन करता है। इस वीडियो में युवराज सिंह कन्याओं को खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा हो युवराज सिंह से पहले भी कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो जाने-अनजाने सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। युवराज सिंह को दुनिया सिक्सर किंग के नाम से भी जानती है। युवराज ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।