इंडियन टीम को स्मिथ और वार्नर को याद दिलाना चाहिए सैंडपेपर गेट: जहीर खान
IND VS AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे शुरुआती दोनों वनडे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रिलायाई खिलाड़ियों के बीच काफी दोस्ताना माहौल देखने
IND VS AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे शुरुआती दोनों वनडे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रिलायाई खिलाड़ियों के बीच काफी दोस्ताना माहौल देखने को मिला जो कम ही मौकौं पर देखने को मिलता है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने इस पर रिएक्शन दिया है।
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान जहीर खान ने कहा, 'कोच रवि शास्त्री को गेम में इंटेसटी लाने के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। उन्हें पुराने पत्ते निकालने चाहिए और शायद स्मिथ और वार्नर को कुछ साल पहले हुए वाक्ये (सैंडपेपर गेट) की याद दिलानी चाहिए। कई बार जब चीजें आपके पक्ष में नहीं होती हैं तो आपको तीव्रता लाने के लिए बस कुछ करना होता है।'
Trending
जहीर खान ने आगे कहा, 'उन्हें शायद मैदान पर तीव्रता दिखानी होगी और थोड़ी लड़ाई करनी होगी। बुरे तरीके से लड़ाई नहीं - सीमाओं में रहकर हर चीज करना होगा और इंटेसिटी लानी होगी। इस बारे में भूल जाइए कि क्या आपके पक्ष में जा रहा है और क्या नहीं है। ऐसा करने से आपको एक जोन मिलता है, जो वास्तव में आप में से सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद करता है।'
जहीर ने कहा, 'रवि शास्त्री इन सब चीजों में बेहतर हैं और मुझे लगता है कि अगर कुछ ऐसा होता है जो गेम में इंटेसिटी लाए तो वह भारत के लिए बेहतर होगा क्योंकि यह काफी लंबा ऑस्ट्रेलिया का दौरा है। उन्हें कुछ भी और सबकुछ कोशिश करनी चाहिए।' वहीं अगर तीसरे वनडे मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 302 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या ने 76 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली थी।