आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक और लियाम लिविंगस्टोन अपनी-अपनी टीमों के लिए दो स्टार खिलाड़ी रहे हैं। कार्तिक ने जिस तरह से आरसीबी के लिए मैच फिनिश किए हैं उन्हें भारतीय टी-20 टीम में भी शामिल किए जाने की मांग उठने लगी है। कार्तिक 13 में से आठ मैचों में नाबाद रहे हैं जबकि लिविंगस्टोन ने अपनी हरफनमौला क्षमता से पंजाब किंग्स के लिए जबरदस्त काम किया है।
हालांकि, इन दोनों में से बेहतर फिनिशर कौन है? इसे लेकर बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि दिनेश कार्तिक लियाम लिविंगस्टोन से बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि कार्तिक ने अपनी तरफ से कई मैच जीतने वाली पारियां खेली हैं और इसीलिए वो लिविंगस्टोन से बेहतर फिनिशर हैं।
आरपी सिंह ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, “दिनेश कार्तिक अंडर -19 विश्व कप में मेरे बैचमेट थे। वो तब भी रन आउट हो जाते थे, उसमें कोई बदलाव नहीं है! जब भी वो बहुत ज्यादा सोचता है तो उससे गलती हो जाती है। वो इस तरह का ही कैरेक्टर है। उसे सोचने के लिए कम समय दें, वो वास्तव में अच्छा करेगा। जब वो जानता है कि उसे शेष 20 गेंदों में से 10 खेलनी हैं, तो वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।”