भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर के बयान पर उनका नाम लिए बिना निशाना साधा है। हाल ही में चौथे टी20 मैच से पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर टी20 वर्ल्ड के लिए दिनेश कार्तिक की जगह टीम में पक्की नहीं है तो उन्हें स्क्वाड में भी नहीं होना चाहिए। गंभीर का यह बयान सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए अपनी राय रखी। दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा, 'मैं जानता हूं कि लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि जब वह खेलेंग ही नहीं तो आप उन्हें टीम में कैसे शामिल कर सकते हो। आप कैसे कह सकते हैं कि वह खेलने में सक्षम नहीं होंगे? आप खिलाड़ी का चुनाव फॉर्म को देखकर करते हैं ना कि उसकी रेप्युटेशन और नाम देखकर।'
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने आगे कहा, 'दिनेश कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, वह नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करते हैं। आप उनसे लगातार 50 रनों की उम्मीद नहीं कर सकते। वह आपको 20 गेंदों में 40 रन बनाकर दे सकते हैं और वह यह काम अच्छी तरह से कर रहे हैं। यही कारण है कि वह विश्व कप टीम में जगह पाने के दावेदार हैं।'
