रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से ही लोगों के मन में कई सवाल थे कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं?
विराट कोहली ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान इस बात को साफ कर दिया था कि उनके और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं। वहीं अब पूर्व चयनकर्ता सबा करीब (Saba Karim) ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों में भाईचारा है, जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगी।
सबा करीब ने कहा, 'रोहित और विराट में उस तरह का भाईचारा और इज्जत है। और दोनों मदद के लिए राहुल द्रविड़ के पास जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट में भले ही स्प्लिट कप्तानी की परंपरा नहीं रही, लेकिन हमने देखा कि पूर्व कप्तान नए कप्तानों के साथ खेले। यह पहले कई सालों के लिए खेला है।'