मुंबई इंडियंस औऱ राजस्थान रॉयल्स के पूर्व ऑलराउंडर शुभम रंजने (Shubham Ranjane) को रेजिडेंसी की शर्तें पूरी करने के तुरंत बाद अमेरिका की नेशनल टीम में पहली बार शामिल किया गया है। शुभम को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और मीडियम तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है और अमेरिका के घरेलू क्रिकेट में तीन साल खेलने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला है।
वहीं मेजर लीग क्रिकेट 2025 के फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके एमआई न्यूयॉर्क को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाने वाले रुशिल उगरकर को भी पहली बार इंटरनेशनल टीम में मौका मिला है।
बता दें कि 31 साल के शुभम 2022 में अमेरिका शिफ्ट हो गए थे और उन्होंने इस साल सिएटल थंडरबोल्ट्स MiLC का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। बता दें कि शुभमन एसए टी-20 और इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि वह आईपीएल में मुंबई औऱ राजस्थान की टीम का भी हिस्सा रहे, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। मेजर लीग क्रिकेट 2025 में वह टेक्सास सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे।