Former New Zealand Batsman Fulton retires from first-class cricket ()
वेलिंग्टन, 4 अप्रैल (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज पीटर फुल्टन ने मंगलवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। फुल्टन (38) ने न्यूजीलैंड के लिए 23 टेस्ट, 49 वन डे और 12 टी-20 मैच खेले। वह न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में एक रहे हैं।
अपने क्लब केंटरबरी के लिए फुल्टन ने सबसे अधिक मैच खेलने के अलावा सबसे अधिक रन भी बनाए हैं।टेस्ट मैचों में फुल्टन ने 25.44 के औसत से 967 रन बनाए, जिनमें दो शतक शामिल हैं। ये शतक 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ ईडन पार्क मैदान पर हुए एक ही मैच में लगे हैं।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप