पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के कौशल पर सवाल उठाया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने खुलकर इस टीम की आलोचना शुरू कर दी है और इसी कड़ी में अकरम का नाम भी शामिल है। अकरम का कहना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ 360 तो भूल ही जाएं अगर वो 180 डिग्री भी खेल लें तो बहुत बड़ी बात होगी।
पाकिस्तान को सातवें और निर्णायक टी-20 में जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ कभी भी इस लक्ष्य के आसपास नजर नहीं आए और आखिरकार धीमी गति से खेलते हुए पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना पाई। ऐसे में वसीम अकरम का बल्लेबाज़ी पर ये तंंज कसना लाज़मी है कि बल्लेबाज़ चारों ओर शॉट नहीं लगा पाते हैं।
वसीम ने एक टीवी चैट में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद युसूफ से पूछा, "360 को भूल जाओ, क्या वो 180 डिग्री भी खेल सकते हैं?"